1942 के क्रांतिकारियों को याद कर नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार जी ने दी श्रद्धांजलि

मनोज कुमार ।

गया।1942 के अगस्त क्रांति एवं भारत छोड़ो आंदोलन के शहीदों को याद करते हुए बिहार भाजपा के वरीय नेता व पूर्व कृषि मंत्री और नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार जी ने कोतवाली थाना एवं धामी टोला के पास अमर शहीद जगन्नाथ मिश्र, कैलाश राम, भूंई राम एवं कैलाश जी के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर शहीदों को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता सेनानियों के दिलों में आजादी की दीवानगी सर चढ़कर बोलने लगा था तब हुई थी अगस्त क्रांति। मुंबई के अगस्त मैदान में स्वतंत्रता सेनानियों ने नारा दिया था अंग्रेजों भारत छोड़ो। 1942 का भारत छोड़ो आंदोलन अंग्रेजों पर भारी पड़ा। गांधी जी ने लोगों को करो या मरो का नारा दिया। लाखों लोगों ने गिरफ्तारी दी थी।अहिंसक आंदोलन पर अंग्रेजों ने लाठियां बरसाई। निर्दोष,निहत्थे,बच्चे,बूढ़े,महिलाएं एवं जवानों की गोलियों से भून दिया गया था।लगभग 10 हजार लोगों की कुर्बानी सिर्फ अगस्त क्रांति में हुई थी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद सेना का दबाव,द्वितीय विश्व युद्ध में अंग्रेजों की हार ने अंग्रेजों को भारत से जाने पर मजबूर कर दिया। 15 अगस्त को हमें आजादी मिली। हम सबको राष्ट्र की सीमाओं,देश की आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए सदा सजग एवं तत्पर रहना होगा,ताकि दुश्मन का नापाक इरादा कामयाब न होने पाए। मौके पर पंकज लोहानी,विकास कुमार, अशोक चंद्रवंशी, अमित कार्तिकेय, सुरेंद्र यादव, मुकेश चंद्रवंशी विनय शर्मा एवं धीरू कुमार ने भारत माता की जय, शहीद क्रांतिकारी अमर रहे आदि नारे लगाएं।