इंटरग्रुप थल सैनिक शिविर में शामिल होने के लिए एनसीसी कैडेट्स हुए रवाना

मनोज कुमार ।

गया। इंटरग्रुप थल सेना कैंप रांची के लिए हटिया रांची एक्सप्रेस से 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके शुक्ला के देखरेख में 91 एनसीसी कैडेट्स रवाना हुए। मौके पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके शुक्ला ने बताया कि थल सेना कैंप में चयनित होना हर एनसीसी कैडेट का सपना होता है।यह परम सौभाग्य की बात है कि एनसीसी कैडेट्स ग्रामीण स्तर से आगे आकर अपने कॉलेज के साथ गया ग्रुप एनसीसी का नाम रौशन कर रहे है। इन सभी एनसीसी कैडेटों को राष्ट्रीय स्तर थल सैनिक शिविर में भाग लेने के लिए बधाई दी है। गर्ल्स कैडेट्स आकांक्षा ने बताया कि हमलोगों का चयन इंटर ग्रुप थल सैनिक कैंप के लिए हुआ है आगे भी हमलोग इंटर ग्रुप थल सैनिक कैंप रांची के बाद नेशनल कैंप दिल्ली में भाग लेकर गया ग्रुप मुख्यालय एनसीसी अपने बटालियन एवं कॉलेज का नाम रोशन करेंगे।