आधी रात में हीं बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे डीएम एसपी, मचा हड़कंप

दिवाकर तिवारी ।

बिजली कटौती की लगातार मिल रही शिकायतों के संदर्भ में ली जानकारी, जारी हुए कई दिशा निर्देश।

रोहतास। एक तरफ मानसून की बेरुखी के कारण जहां लोग परेशान है वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग ने भी लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। उमस भरी गर्मी में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कटौती खूब हो रही है। जिससे आम लोगों को अपने दैनिक कार्यों के साथ-साथ रात में नींद पूरी करने में भी मुश्किल हो रही है। शहरी क्षेत्र के लोगों को जहां 17 से 18 घंटे हीं बिजली मिल रही है वहीं कुछ ग्रामीण इलाकों में बिजली के आने-जाने का कोई समय हीं निर्धारित नहीं है। इससे उपभोक्ता काफी परेशान हैं और विद्यार्थियों को भी बिजली की आंख मिचौली के कारण पठन-पाठन में दिक्कत हो रही है। एक तो उमस भरी गर्मी और ऊपर से बिजली की कटौती ने उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ा दी है। वातावरण में आद्रता बढ़ने से गर्मी लोगों के सहन से बाहर हो चुकी है। ऐसे में बिजली विभाग के द्वारा पिछले 15 दिनों से मरम्मत के नाम पर अथवा लोडसेंडिग के नाम पर किसी ना किसी फीडर की बिजली काटी जा रही है। जिसको देखते हुए तथा बिजली कटौती की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार रविवार की आधी रात को हीं बिजली विभाग के दफ्तर पहुंच गए। डीएम एसपी के अचानक पहुंचने से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया और कई वरीय अधिकारी रात्रि में ही दौड़े-दौड़े दफ्तर पहुंचे। जहां शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर डीएम ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए। इस दौरान बिजली विभाग द्वारा बताया गया कि शहर में बिजली व्यवस्था स्थाई रूप से बहाल हो चुकी है। लेकिन कुछ इलाकों में तकनीकी गड़बड़ी के कारण समस्या आ रही है जिसे जांच कर जल्द से जल्द ठीक कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एसपी विनीत कुमार, सदर एसडीओ मनोज कुमार, विद्युत अधीक्षण अभियंता विवेकानंद सहित बिजली विभाग के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।