गरीब परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर दिया जा रहा राशन कार्ड- एसडीएम

दिवाकर तिवारी ।

अनुश्रवण समिति की बैठक में एक लाइसेंसधारी का अनुज्ञप्ति रद्द

रोहतास। सासाराम अनुमंडल परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को सदर एसडीओ मनोज कुमार ने अनुश्रवण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। जहां एसडीएम द्वारा बताया गया कि वर्तमान में राशन कार्ड से संबंधित कार्य प्रखंड विकास पदाधिकारी से हटाकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को विभाग द्वारा दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि वैसे गरीब परिवार जिनको राशन कार्ड की सख्त आवश्यकता है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर राशन कार्ड दिया जा रहा है। साथ ही
अनुमंडल क्षेत्र के वैसे आवेदक जिन्हें किसी तरह की मेडिकल समस्या है तथा वे राशन कार्ड की पात्रता रखते हैं उन्हें भी प्राथमिकता के आधार पर राशन कार्ड दिया जा रहा है। वहीं सदस्यों को जानकारी देते हुए एसडीएम ने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार जुलाई माह के राशन वितरण का कार्य हो रहा है। यदि किसी जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा गड़बड़ी किया जाता है तो स्वयं जांच करके करवाई करेंगे। इसी क्रम में उन्होंने शिवसागर प्रखंड के विक्रेता अखलाक अंसारी का दुकान रद्द कर दिया। जिसकी जानकारी अनुश्रवण समिति के सदस्य राजेन्द्र पासवान द्वारा दी गई थी। जबकि सासाराम प्रखंड के विक्रेता आफताब आलम एवं अमरी पैक्स अध्यक्ष के दुकान की जांच करने का भी अनुरोध किया गया। बैठक के दौरान अनुश्रवण समिति के सदस्यों ने बताया कि आधार सीडिंग के कार्य की समय सीमा बढ़ाकर विभाग द्वारा सितंबर तक कर दी गई है। जिसके लिए समिति के सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा है। बैठक के अंत में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर सभी सदस्यों से सहयोग करने की अपील की गई। जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई तथा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन किया गया।