तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती।

चंदन कुमार मिश्रा,

शेरघाटी।जीटी रोड पर तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित टैंकर के चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. घायल महिला को इलाज के लिए स्थानीय लोगों के मदद से अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद स्वास्थ्य कर्मियों एवं डॉक्टरों की टीम ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे मगध मेडिकल अस्पताल गया रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार सड़क हादसे की शिकार हुई महिला की पहचान औरंगाबाद जिले के देव की रहने वाली रीता सिन्हा के रूप में हुई है. महिला योगा पुर से पैदल शेरघाटी बस स्टैंड में बस पकड़ने के लिए जा रहे थे तभी वह अनियंत्रित टैंकर के चपेट में आ गई जिसके वजह से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है.