भाजपा के ट्वीट में भारत की जमीन का हिस्सा चीन और पाकिस्तान में दिखाने से आम हिन्दुस्तानी आहत -कांग्रेस

मनोज कुमार,

14 जुलाई को 1:00 बजे के करीब बी जे पी के हैंडल से एक एनिमेशन वीडियो ट्वीट किया गया , जिसमे भारत की जमीन का हिस्सा चीन और पाकिस्तान में दिखाया गया , जिसका कांग्रेस पार्टी द्वारा त्वरित विरोध करते ही , ट्वीट डीलीट कर भाग जाना बहुत बड़ा राष्ट्रद्रोह है।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, श्रवण पासवान, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, उदय शंकर पालित, शिव कुमार चौरसिया, सुरेंद्र मांझी, विनोद उपाध्याय, आदि ने चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण में उपस्थित होकर कहा की भाजपा द्वारा भारत के इस विवादित नक्शा से यह पूर्णतः प्रमाणित हो गया की फेक न्यूज और झूठ फैलाने में उसका कोई मुकाबला नहीं है , पहले अपने एनिमेशन वीडियो में भारत का गलत नक्शा दिखाया , फिर कांग्रेस द्वारा मुद्दा उठाने के बाद वीडियो में से गलत नक्शा हटा दिया गया , लेकिन इस गुनाह से हिंदुस्तानी आहत है ।
नेताओ ने कहा की देश के प्रधानमंत्री फ्रांस में भाषण दे रहे है और भाजपा भारत की संप्रभुता और अखंडता से खिलवाड़ कर रही है यही भाजपा का चाल, चरित्र , चेहरा है ये देश को टुकड़े कर रही है ।
नेताओ ने कहा इस मामले में मोदी सरकार द्वारा लाई गई जियोस्पेसिलिस इनफॉर्मेशन रेगुलेशन बिल के अनुशार कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म और एजेंसी , अगर भारत के नक्शे के साथ खिलवाड़ करे तो उसे 100 करोड़ रुपए का जुर्माना और सात साल की सजा होगी, तो अब सवाल उठता है की भाजपा पार्टी में जेल कौन जाएगा ।
नेताओ ने कहा इसके लिए प्रधानमंत्री,तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा माफी मांगनी चाहिए