जीरो माइल चौक पर भागीरथ पासवान पासवान को गोली मारने वाला को पुलिस ने किया गिरफ्तार -यह मामला प्रतिशोध में मृतक रामलाल पासवान के पुत्रो के द्वारा भागरिथ पासवान को मारी गई थी गोली -घटना के कुछ देर के बाद पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार ll

गजेंद्र कुमार सिंह ,

शिवहर ——जिले के नगर थाना के नगर परिषद क्षेत्र में प्रतिशोध लेने के लिए शिवहर प्रखंड के रेजमा निवासी स्वर्गीय रामलाल पासवान के पुत्रों के द्वारा कल शाम तकरीबन 5 बजे पूर्व नक्सली भागरिथ पासवान को गोली मारी थी। उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने कहा है कि या घटना बदले की भावना से की गई है।पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने कहा है कि कल 12 जुलाई को जीरोमाइल से पश्चिम तकरीबन 5 बजे संध्या में भागीरथ पासवान पिता भगलू पासवान साकिन रेजमा थाना जिला शिवहर अपने भतीजे और भतीजी के साथ मोटरसाइकिल से अपने गांव की ओर जा रहे थे तब ही चार पांच अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा इनके ऊपर अग्नियास्त्र से फायरिंग किया गया जिससे भागीरथ पासवान को बांह,पैर, एवं जांघ में गोली लगी, भागीरथ पासवान जख्मी हो गए जिनका इलाज चल रहा है और खतरे से बाहर है।एसपी ने बताया कि सभी अपराधी कर्मी घटना कार्य करने के बाद जीरोमाइल शिवहर चौक से तरियानी की ओर पलायन कर गए थे ,घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शिवहर एवं पुलिस पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटनास्थल का मुआयना कर तत्काल जिला के सभी सीमा को नाकेबंदी कर चेकिंग करना प्रारंभ कर दिया गया एवं पुलिस कर्मी द्वारा अपराध कर्मियों के पलायन की दिशा में पीछा किया गया। तरियानी छपरा गैस एजेंसी के पास पुल पर पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त तीन अपराध कर्मियों को अवैधई पिस्टल, मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया ,इस संबंध में तरियानी छपरा थाना एवं थाना में अलग-अलग कांड अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।इस तरह शिवहर पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त अपराध कर्मियों को घटना घटित होने के तकरीबन 1 घंटा के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया ,जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा इन अपराध कर्मियों को गिरफ्तारी की गई है इस सराहनीय कार्य के लिए इनके टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी कर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है।जख्मी भागीरथ पासवान पूर्व नक्सली रहा है एवं वर्तमान में कई अपराध में संलिप्त था। इनके गांव के रामलाल पासवान की हत्या 4 जुलाई 2022 को कर दी गई थी जिसमें इनकी भूमिका रहने की बात आई थी। इसी घटना के प्रतिशोध में मृतक रामलाल पासवान के पुत्र नारद पासवान एवं सुभाष पासवान तथा उनके सहयोगी गढ़वा निवासी सिकंदर साह के पुत्र बृजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।वहीं अवैध पिस्टल 3 घटनास्थल से 1 एवं दो अपराध कर्मियों के पास से बरामद किया गया, पांच जिंदा कारतूस अभियुक्तों के पास से 6 खोखा घटनास्थल से बरामद किया गया, दो होंडा कंपनी का मोटरसाइकिल एक अपाचे उजला रंग का बिना नंबर प्लेट का जप्त किया गया है।