अंजबीत सिंह महाविद्यालय बिक्रमगंज में एसडीएम ने सेहत केंद्र का किया उद्घाटन विश्व जनसंख्या दिवस पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली एसडीएम व प्रशासक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को किया रवाना ll

रिपोर्ट-चंद्रमोहन चौधरी, बिक्रमगंज

विश्व जनसंख्या दिवस पर मंगलवार को स्थानीय शहर के शिक्षा क्षेत्र में ख्यातिप्राप्त अंजबीत सिंह महाविद्यालय के परिसर में सेहत केंद्र का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ । कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय के प्रशासक ने मुख्य अतिथि एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल को गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया । तत्पश्चात कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल व महाविद्यालय प्रशासक सह भूमि सुधार उप समाहर्ता अविनाश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । साथ ही साथ उक्त दौरान अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ ओमप्रकाश, बीएचएम अशोक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। उसके उपरांत एसडीएम श्री पाल के द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम में भाग लिए छात्र व छात्राओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया । उसके बाद एसडीएम श्री पाल , महाविद्यालय प्रशासक श्री सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को महाविद्यालय परिसर से रवाना किया गया । जिस जागरूकता रैली में उक्त महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने हाथों में तख्ती लेकर उक्त दिवस पर छोटा परिवार सुखी परिवार व हम दो हमारे दो नारों के साथ जागरूकता रैली में उत्साह पूर्वक भाग लिए । जागरूकता रैली महाविद्यालय परिसर से निकाली गई और आस्कामिनी मंदिर होते हुए बिक्रमगंज -डिहरी मुख्य मार्ग के रेलवे क्रॉसिंग तक जाकर पुनः महाविद्यालय परिसर में आकर सम्पन्न हुआ । आपको बताते चलें कि उक्त केंद्र की स्थापना के लिए बिहार सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय ने राशि प्रदान की है । इस केंद्र की नोडल अधिकारी डॉक्टर चिंटू पूर्व विभागाध्यक्ष राजनीतिशास्त्र उक्त कार्यक्रम की आयोजन कर्ता थी । एसडीएच उपाधीक्षक डॉ ओम प्रकाश ने बताया कि जिले के हर महाविद्यालय में सेहत केंद्र खोलने की योजना है । सम्भवतः रोहतास जिला में यह पहला कॉलेज अंजबीत सिंह महाविद्यालय बिक्रमगंज है । जहां मंगलवार को सेहत केंद्र का शुभारम्भ हुआ । इसके लिए उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन और सभी शिक्षक , कर्मचारियों , छात्र व छात्राओं को बधाई दी । उन्होंने बताया कि फर्स्ट ऐड के रूप में यह केंद्र सभी के लिए काम आएगा । उक्त महाविद्यालय के प्रशासक अविनाश कुमार सिंह ने भी सभी को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी और साथ ही कार्यक्रम के आयोजनकर्ता डॉक्टर चिंटू को विशेष रूप से धन्यवाद दिया । सैकड़ों की संख्याओं में छात्रों ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और सहयोग किया । कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपरांत महाविद्यालय प्रशासन ने अपने हाथों से कुछ छात्रों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया , जिसे पाकर छात्रों के बीच काफी खुशी की लहर देखी गई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर संतोष कुमार सिंह, प्रो सूफिया परवीन, प्रो शशि भूषण, प्रो संतोष कुमार, प्रो अनिल कुमार, प्रो पंकज कुमार , मोहम्मद परवेज अहमद , मोहम्मद फजल अहमद , डॉ राजीव कुमार ,शिक्षकेतर कर्मियों में अरुण कुमार सिंह, अक्षय कुमार प्यारे , सत्येंद्र पांडेय, विनोद कुमार सिंह, कामेंद्र कुमार , महाविद्यालय के छात्राओं में तनु कुमारी , ज्योति कुमारी , क्षमा , अंकिता , अवनी , प्रियंका सहित सभी शिक्षक , कर्मचारी व छात्र-छात्रा उपस्थित थे ।