पूरे बिहार में भय आतंक का माहौल को लेकर भाजपा 13जुलाई 2023को पटना के गांधी मैदान से बिहार विधानसभा धएरआव- डा प्रेम कुमार

धीरज गुप्ता,

गया ।गया परिसदन में भारतीय जनता पार्टी गया जिला के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस किया गया इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री सह गया शहर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार ने अपने प्रेस वार्ता में कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे बिहार में भय और आतंक का माहौल को लेकर 13जुलाई 2023को पटना के गांधी मैदान से निकलकर बिहार विधानसभा तक पैदल मार्च कर विरोध दर्ज कराएंगे।इस विरोध मार्च में गया जिला से लगभग दस हजार की संख्या में पटना पहुंच कर पैदल मार्च में भाग लेंगे।पूरे बिहार में विधि व्यवस्था महागठबंधन सरकार बनते ही दस लाख नौकरी का वादा किया था लेकिन सरकार बनते ही पलट गया पटना में युवा बेरोजगार नियोजन को लेकर मार्च करते हैं नीतीश कुमार की सरकार दमन नीति अपना कर आसू गैस लाठी से पिटाई कर युवा बेरोजगार छात्रों को तोहफा देते हैं जबसे महागठबंधन की सरकार बनी है पूरे बिहार में हत्या,लूट,अपहरण,डकैती,चोरी की घटना काफी बढ़ी है हम सड़क से सदन तक विरोध करेंगे।इस प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू सिंह ने कहा कि पूरे बिहार से लाखो की संख्या में पहुंचेंगे तो उस विरोध मार्च में गया जिला में भारी संख्या में लोग शामिल होंगे इस विरोध मार्च 2025 का आगाज है हम अपने कार्यकर्ता के बलबूते चाचा भतीजे की सरकार को बिहार से उखड़ फेकेंगे एवं सी टी ई टी एस टी ई टी नियोजित शिक्षकों की सीधी नियुक्ति शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा, वित रहित शिक्षिको का भुगतान एवं संस्कृत शिक्षकों के साथ अन्याय के खिलाफ इन उपरोक्त शिक्षिकों पर लगातार सरकार दमन नीति के विरोध में भाजपा लगातार संघर्ष करेगी जब तक शिक्षकों का मांग पूरा नहीं होता।आज के प्रेस वार्ता में पूर्व सांसद हरि मांझी,रामजी मांझी,पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा, धीरज रौनीयार,जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर उपस्थित हुए हैं।