दोस्तों के साथ नदी में नहाने गए नीतीश की डूबने से मौत,24 घंटे बाद मिला शव

मनोज कुमार।

गया के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के केंदुई घाट के पास फल्गु नदी में अपने दोस्तों के साथ नहाने गए बच्चे की डूबने से मौत हो गई,वही 24 घंटे के बाद शव को बाहर निकाला गया इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है, मृतक की पहचान 16 वर्ष नीतीश कुमार के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि नीतीश कुमार अपने चार दोस्तों के साथ फल्गु नदी में नहाने गया था तभी नदी में बने गड्ढे में डूब गया, काफी खोजबीन करने के बाद देर रात तक पता नहीं चला वही सुबह में काफी खोजबीन के बाद शव को बाहर निकाला गया, वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।