बाजितपुर में मोदी सरकार के 9 साल के विकास पत्रक देकर कराया अवगत

विश्वनाथ आनंद ।
गया (मगध बिहार )- भारतीय जनता पार्टी टिकारी दक्षिणी मंडल की ओर से मंडल अध्यक्ष अनिल पासवान के नेतृत्व में ग्राम बाजीतपुर कला की दौरा कर मोदी सरकार की 09साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत घर- घर पत्रक के माध्यम से लोगों को अवगत कराया . इस दौरान प्रबुद्ध व्यक्ति पूर्व मंडल अध्यक्ष, अवकाश प्राप्त नागरिक से मिला गया.सभी को भाजपा रूपी पट्टा, टोपी, से सम्मानित किया गया. मोदी जी की बेमिसाल कार्यों को लोगो ने सराहा और एक बार फिर से 2024में मोदी जी को पुन आजाद भारत के प्रधान सेवक बनाने की बातों पर पहल किया गया. जगह – जगह पर नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भारत माता की जय बंदे मातरम की नारा बुलंद किया. ग्राम में भाजपा की लहर कुछ देर के लिए व्याप्त नजर आया.मोदी जी का कार्य बेमिसाल में मुफ्त राशन, प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना, आदि का भरपूर लाभ शौचालय आदि से संतुष्ट देखा गया। लोगो से 9090902024 पर मिस कॉल कराकर मोदी जी के प्रति समर्थन कराया.अनिल पासवान मंडल अध्यक्ष के अलावे महामंत्री शिवबल्लभ मिश्र, भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री रामचंद्र सिंह, उपाध्यक्ष संजीत यादव,पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, अवकाश प्राप्त सुरेंद्र सिंह के अलावा ग्रामीण में कार्यकर्ता के रूप मेंकृष्णा सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रेम राम, नागेंद्र सिंह, सुमंत सिंह, बैकुंठ सिंह, राम प्रताप सिंह सहित बहुत सारे भाजपाई नजर आए.