डिवाइडर में टकराने से ट्रक क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचा चालक

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर नगर पंचायत कोचस गांधी चौक के ईर्द गिर्द सड़क हादसे का केंद्र बन गया है। हालांकि जब से अशोका कंपनी द्वारा आरा मोहनिया सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ तब से अभी तक लगभग आधा दर्जन से ऊपर डिवाइडर की वजह से सड़क हादसे में मौतें हो चुकी है। जिसका जिमेवार सिर्फ व सिर्फ सड़क निर्माण कंपनी है। ऐसे ही एक घटना सामने आई है जहां कोचस नगर पंचायत गांधी चौक के समीप दिनारा रोड स्थित एक मालवाहक के डिवाइडर में टकरा जाने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। जबकि चालक बाल बाल बच गए। बताया जाता है कि शुक्रवार की अहले सुबह तीन बजे झमाझम बारिश में कुछ से आरा की तरफ कंटेनर में सामान लेकर ट्रक जा रही थी कि तेज रफ्तार मे डिवाइडर में जा टकराई जिसमें ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। डिवाइडर में ट्रक फंसने के बाद कई घंटे तक पूरी तरह यातायात बाधित रही। वही इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिल रही है। नगर सेवक मुन्ना पासवान, सुरेन्द्र दूबे, रामप्रवेश कुशवाहा, रविंद्र पाठक, दीपक पांडे, मुरारी ठाकुर, शिव मूरत चौधरी, रामप्रवेश यादव ने बताया कि लगभग आधा दर्जन से ऊपर मौतें हो गई है, जिसमें एक ऐसी घटना हुई की चौक के समीप इस सड़क हादसे मे कोचस वार्ड नंबर 16 के रहने वाले जयप्रकाश की मासूम बच्ची अपना पैर गवा दी। बार बार हो रही घटनाओ को लेकर कई बार अधिकारियों को आवेदन दिया गया तथा कंपनी प्रबंधन को भी अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। ग्रामिणो ने कहा यहा जो भी घटनाएं हो रही है इसका जिमेवार सिर्फ और सिर्फ सड़क निर्माण कंपनी है।