सदर नगर अंचलाधिकारी को भूमी संबंधित मामले निपटारे करने के निर्देश

धीरज ।
दिव्यांगजन को सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश.

गया ‌शुक्रवार को ज़िला पदाधिकारी के जनता दरबार में करीब 300 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। आवेदकों के कई मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है।प्रधानमंत्री आवास से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त एवं निदेशक डीआरडीए को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित कराएंगे। कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए हैं। उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी ए् थानाध्यक्ष ,अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों का तेजी से निराकरण कराने का निर्देश दिए हैं। अंबातरी में अर्धनिर्मित पंचायत सरकार भवन को बनाने का अनुरोध स्थानीय मुखिया ने जिला पदाधिकारी से किया साथ ही वार्ड सचिव द्वारा संबंधित अर्ध निर्मित पंचायत सरकार भवन का रिकॉर्ड नहीं उपलब्ध कराने की बात कही इस पर जिला पदाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित अर्धनिर्मित पंचायत सरकार भवन को तेजी से पूर्ण करावे।
एक दिव्यांग व्यक्ति जिला पदाधिकारी योजना का लाभ देने के संबंध में जानकारी लेने पर जिला पदाधिकारी ने सामाजिक सुरक्षा करते हुए हैं इसके साथ ही डीआरसीसी मैनेजर को इंग्लिश एवं कंप्यूटर सिखाने का निर्देश दिए गए हैं। अच्छी शिक्षा ग्रहण करते हुए कोई अच्छा नौकरी कर सके। कुछ आवेदक ने आवेदन दिया कि रैयत जमीन पर सड़क निर्माण संबंधित है।जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जमीन का माप कराते हुए उसका रिपोर्ट जिला भूअर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराएं साथ ही जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अविलंब मुआवजा की राशि वितरित करें।