बिक्रमगंज की श्रुति ने जी एडवांस की में लहराया परचम

चंद्रमोहन चौधरी ।

द डिवाइन पब्लिक स्कूल, धावां, बिक्रमगंज की छात्रा श्रुति कुमारी ने इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जी एडवांस पास करके विद्यालय और इलाके का मान बढ़ाया। विदित हो कि श्रुति गांव लोकेयाँ निवासी श्याम सुंदर सिंह की पुत्री है।जी एडवांस 2023 की परीक्षा में ओबीसी कोटे में राष्ट्रीय स्तर पर 4381 रैंक प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने श्रुति की उपलब्धि पर बधाई एवं आशीर्वाद दिया। उन्होंने बताया कि विद्यालय की छात्राओं ने एक के बाद दूसरी उपलब्धि हासिल करके बिक्रमगंज क्षेत्र में हलचल मचा दी है।उन्होंने साबित कर दिया है कि आज लड़कियां लड़कों से हर मामले में श्रेष्ठ हैं। जैसा कि सभी जानते हैं कि सप्ताह भर पहले द डीपीएस की दो छात्राओं ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा NEET क्वालीफाई किया है। अभी उन दोनों का अभिनंदन समारोह करने की तैयारियां हो ही रही है कि श्रुति ने जी एडवांस की परीक्षा पास करके दुगुनी खुशी देने का कार्य किया है। इस अवसर पर श्रुति के घर बधाई देनेवालों का तांता लगा रहा। बधाई देनेवालों में द डीपीएस के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने सबसे पहले जाकर छात्रा को बधाई एवं आशीर्वाद प्रदान किया।उन्होंने बताया कि श्रुति स्कूल में अपनी पढ़ाई के दौरान भी अच्छा प्रदर्शन करती थी साथ ही वह एक अनुशासित विद्यार्थी है। श्रुति ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ द डीपीएस के शिक्षकों की मेहनत तथा मार्गदर्शन को दिया है।