पी एम आवास योजना अन्तर्गत बिहार में 41 लाख आवास बनाये गये नौ वर्षों में – डा प्रेम कुमार

धीरज ।

गया नगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्षो के विकास कार्यों पर लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री बिहार सरकार डॉ प्रेम कुमार द्वारा कार्यक्रम का उद्धघाटन किया गया है। इस मौके पर डॉ कुमार ने मोदी द्वारा किये गए विकास कार्यो की चर्चा की गई 9 साल बेमिशाल की चर्चा करते हुए बताया पी एम आवास योजना अन्तर्गत देश भर में तीन करोड़ गरीबों का आवास बनाये गये बिहार में 41 लाख आवास बनाये गये है। सभी जिलों में पीएम केयर्स फंड से वेंटिलेटर पीएचसी पर ऑक्सीजन केंसेंट्रेटर, वेलनेस सेंटर्स एवं जांच केंद्रों का निर्माण एवं 390 नए विश्वविद्यालय, 7 नए आइ टीटी और 7 नए आइ एम एम की स्थापना, 15 एमएस और मेडिकल कॉलेज की स्थापना, प्रधानमंत्री श्री योजना के तहत 14,500 स्कूलो का विकास, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 1.37 करोड़ युवा हुए प्रशिक्षित, देश मे 1 लाख स्टार्टअप और 100 से अधिक ऐसी कंपनिया जिसका मूल्यांकन 8000 करोड़ रुपये से अधिक है, रोजगार मेलो के अंतर्गत 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रो का वितरण किया गया है। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर एवं काशी विश्वनाथ एवं उज्जैन महाकाल मंदिर में भव्य कॉरिडोर का निर्माण किया गया है। इस मौके पर जिला महामंत्री पप्पू चंद्रवंशी,जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद, सुनील सिन्हा, धीरज रौनीयार, रंजीत कुमार कार्यक्रम प्रभारी राजेश मस्तान, मंडल अध्यक्ष शम्भू यादव, पंकज लोहानी, गौतम कुशवाहा, राजू सिन्हा, दीपक पांडे, प्रेम सागर, शिव नारायण, राजकुमार, अशोक गुप्ता, कौशलेंद्र कुमार,लक्ष्मण पांडे, राजेन्द्र ग़ांधी हबलुबाब सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।