ई-रिक्शा चार्ज करने के लिए अलग से लेना होगा एलटीइभी कनेक्शन,सहायक विद्युत अभियंता

संतोष कुमार ।

थाना क्षेत्र में सहायक विद्युत अभियंता राहुल कुमार ने चार गांवों की जांच में सात लोग बिजली की चोरी करते हुए पाया।इस दौरान कनीय सारणी पुरुष प्रमोद कुमार,शशि भूषण प्रसाद बालेश्वर रविदास,छोटू प्रसाद यादव व धर्मेंद्र कुमार मौजूद रहे।सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि बृहस्पतिवार के दिन अमावां,मुरकटवा,लक्ष्मीबिगहा व परतापुर गांव में निरीक्षण के दौरान कुल सात लोग बिजली चोरी करते पाए गए।उन्होंने कहा कि मुरकटवा गांव निवासी सोमार प्रसाद यादव के पुत्र नरेश यादव व बसंती महतो के पुत्र ब्रह्मदेव महतो एवं अमावां गांव निवासी स्व बलदेव पाण्डेय के पुत्र सत्यनारायण पांडे व सुरदीप कुमार की पत्नी पिंकी कुमारी द्वारा मीटर बाईपास के द्वारा बिजली चोरी की जा रही थी।वहीं लक्ष्मीबिगहा गांव निवासी सुनील राजवंशी के पुत्र नीरज कुमार द्वारा एलटी तार से टोका फंसाकर घर में बिजली की चोरी की जा रही थी।उन्होंने कहा कि परतापुर गांव निवासी रामेश्वर चौधरी के पुत्र बसंत चौधरी द्वारा कृषि कार्य हेतु तीन फेज में टोका फंसाकर बिजली की चोरी की जा रही थी।वहीं परतापुर गांव निवासी बसंत चौधरी के पुत्र अर्जुन चौधरी द्वारा एलटी तार में टोका फंसाकर ई-रिक्शा चार्ज किया जा रहा था।सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि बिजली चोरी को लेकर दोषी पाए जाने वाले लोगों पर लगभग दो लाख रुपये की जुर्माना राशि लगाया गया है।साथ ही कहा कि ई-रिक्शा संचालक को ई-रिक्शा चार्ज करने के लिए एलटीईभी कैटगरी का बिजली कनेक्शन लेना अनिवार्य है।उन्होंने बताया कि बिजली चोरी करने वाले सभी लोगों के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत कानूनी कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया गया है।इस बाबत पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि बिजली जेई भगीरथ कुमार झा के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है।अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

You may have missed