जीतन राम मांझी का खुलासा सिद्धांत और जनता के काम को सर्वोपरि समझा इसलिए इस्तीफा दिया

मनोज कुमार ।

उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा जिन मुद्दों को इंप्लीमेंट करने के लिए पार्टी बनाया मुद्दे आज भी बदस्तूर जारी है। कुछ मुद्दे को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दूसरी रूप में किया, वे गरीबों की विकास की बात नहीं सुनते, उनकी बात नहीं मानी गई। जिन मुद्दों को लेकर उनसे मिलने गए तो उन्होंने साफ कहा कि छोटे-छोटे दुकान बंद करें और जदयू में चले आए ,अगर नहीं आईयेगा तो बाहर चले जाए ,उन्होंने बताया कि 45 मिनट की बातचीत में 30 मिनट में कई बार पार्टी से बाहर जाने और आने का उपदेश देते रहें।उन्होंने कहा 44 वर्षों वर्षों से जनता के लिए काम किया सिद्धांत और जनता का काम सर्वोपरि है इसलिए पार्टी को मर्ज नहीं करेंगे।उन्होंने बताया19.6 2023 को पार्टी के कार्यकारिणी की बैठक आयोजित है, कार्यकारिणी की जो निर्णय होगी आगे की रणनीति बनाया जाएगा उन्होंने इशारा किया कि सिद्धांतों को इंप्लीमेंट कराने के लिए किसी भी पार्टी का सहारा लेना होगा लिया जाएगा क्योंकि हमारी पार्टी छोटी है किसी का सहारा लेना होगा।