लहरिया कट ट्रिपल लोडिंग वाहन चालक हो जाये सावधन आगे पुलिस खड़ी है।

चंदन कुमार मिश्रा,

शेरघाटी। पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों में चलाया वाहन जांच अभियान वाहन जांच के दौरान बिना हेलमेट ट्रिपल लोडिंग वाले लोगों को पकड़ा जानकारी देते हुए शेरघाटी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि शहर में पुलिसिया कार्रवाई तेज करते हुए ट्रिपल लोडिंग एवं बिना हेलमेट के चलने वाले लोगों से फाइंड की वसूली तेजी से की जा रही है।
ट्रिपल, लोडिंग, लहरिया कट एवं बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों की खैर नहीं उन्हें पकड़े जाने पर फाइंड की वसूली करते हुए करवाई की जायेगी। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि पुलिस की एक बड़ी अभियान लगातार चलाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वाहन जांच के दौरान हजारों रुपए के फाइंड वसूली की गई है।