डोभी प्रखंड के सेवईचक गाँव में हनुमत प्राण प्रतिस्ठा यज्ञ के ध्वज कों नगर परिक्रमा कर ध्वजदंड कों स्थापित किया गया।

अर्जुन केशरी,डोभी

गया जिला के डोभी प्रखंड अंतर्गत सेवईचक गाँव में आज दिन शुक्रवार कों समय लगभग 12 बजे दिन हनुमत प्राण प्रतिस्ठा यज्ञ के ध्वज कों नगर परिक्रमा कर ध्वजदंड कों सेवईचक ग्राम स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में नवनिर्मित हनुमान मंदिर के पास स्थापित किया गया।आगे बता दे कि यह परिक्रमा सेवईचक शिव मंदिर के प्रांगण में सें निकाला गया मटनमोड़, महकार, अमारूत बजार,बकसोती, तिवारीटोला होते हुए मंदिर के प्रांगण में लाया गया। यह यज्ञ 26 जून कों सुभारम्भ होंगी 28 जून समाप्त हो जाएगी। इसी क्रम में आज दिन शुक्रवार कों यज्ञ हेतु झंडा पूजा कर नगर परिक्रमा कर के संभाबित हनुमत मंदिर के आगे ध्वज दंड कों स्थापित किया गया हैं