जहानाबाद जिला दिशा कमेटी की बैठक

धीरज ।
जहानाबाद के एनएच-110 अंडरपास के ऊपर एलिवेटेड ट्राई जंक्शन को केंद्रीय राजमार्ग मंत्रालय के फंड से निर्मित किया जाएगा

गया। सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी की अध्यक्षता में जहानाबाद जिला में दिशा कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार के कार्यक्रमों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया और सभी प्रमुख योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा की गई है। दिशा कमिटी की सचिव सह जिलाधिकारी एवं जिला के लगभग सभी वरिष्ठ अधिकारी मीटिंग में मौजूद रहे।
पूर्व की बैठक की कार्यवाही के अनुपालन की व्यापक समीक्षा की गई है। सांसद ने कहा कि दिशा की इस बैठक निश्चित तौर पर तीन महीने में एक बार हो जाए, यह व्यवस्था सुनिश्चित हो। हमारे अधिकारीगणअपने-अपने विभाग के बारे में चाहे शहर में जाम की समस्या,
शहरी एवं नगर पंचायतों में साफ सफाई एवं लाइटिग की व्यवस्था, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहारों को मानने के लिए पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी,
आइसीडीएस द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की वर्तमान स्थिति, जनवितरण प्रणाली, आधार कार्ड पंजीकरण, सात निश्चय, जीविका, नली-गली, जल-जीवन हरियाली, पंचायत सरकार भवन निर्माण, पौधारोपण, रेन-हार्वेस्टिंग, पदाखिल खारिज, सेवा का अधिकार जैसे बिंदुओं पर आपको विस्तार से सूचना दें। उ जहानाबाद में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर लिए संसद में आवाज उठाता रहा हूँ। राज्य शासन के मंत्रियों एवं केंद्र के मंत्रियों से मिल कर जनता को राहत देने के लिए आग्रह किया हूँ। केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी ने 23 मई 2023 को लिखे पत्र में मुझे सूचना दिया है कि जहानाबाद के एनएच-110 अंडरपास के ऊपर एलिवेटेड ट्राई जंक्शन को केंद्रीय राजमार्ग मंत्रालय के फंड से निर्मित किया जाएगा।
एनएच-110 पर आर.ओ.बी एवं जहानाबाद बाईपास दरधा नदी के पास से उत्तर दिशा में बनाने के लिए विस्तृत परियोजना आख्या डीपीआर बनाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है तथा डीपीआर बनाने के बाद यथोचित कार्रवाई की जाएगी। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में जनता के लिए और बेहतर काम होगा
आज की मीटिंग में 43 एजेंडा बिंदुओं की समीक्षा की गई है।
सदस्यों ने मांग की कि बिजली आपूर्त की सुनिश्चितता, पुल, शिक्षा, सड़क एवं स्वास्थ्य की समस्याओं को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देने की जरूरत है। किसान भाईयो को समय पर बिजली की उपलब्धता मिले यह सुनिश्चित हो। मनरेगा अंतर्गत अब तक किए गए कार्यों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं, जिससे किए गए कार्यों का सत्यापन किया जा सके।सरकार की योजनाएं गुणवत्ता सहित समय से पूरी हों जिससे जन जन को राहत और सुविधा प्राप्त हो सके।