नगर निगम गया के आठ बुथो का भोतीक निरक्षण किए- बीडीयो उपनिर्वाचन पदाधिकारी

धीरज ।

गया ‌सहायक निर्वाची पदाधिकारी, नगरपालिका उपनिर्वाचन-2023, गया नगर निगम-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,नगर गया बलवन्त कुमार पांडेय ने बताया कि नगरपालिका उपनिर्वाचन-2023 , नौ जून को होना निर्धारित है।नगर निगम , गया के वार्ड संख्या-15 में कुल नौ एवं वार्ड संख्या-26 में कुल 8 मतदान केंद्र अवस्थित हैं ।आज वार्ड संख्या-26 के सभी आठ मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया गया है।गया हाईस्कूल,गया , मध्य विद्यालय ,गया एक ही परिसर में अवस्थित हैं ।प्रत्येक में दो-दो मतदान केंद्र हैं ।इन सभी मतदान केंद्रों पर सभी अनिवार्य मूलभूत सुविधाएँ यथा-पेयजल,विद्युत,शौचालय, फ़र्निचर उपलब्ध हैं।एलिगैंट पब्लिक स्कूल,गया में कुल चार मतदान केन्द्र अवस्थित हैं और यहाँ भी सभी अनिवार्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।