नगर निगम उप चुनाव में वार्ड नंबर 15 से प्रत्याशी वरिष्ठ पत्रकार विमलेन्दु ने पर्चा भरा

मनोज कुमार ।

गया नगर निगम के उप चुनाव में वार्ड नंबर 15 से प्रत्याशी वरिष्ठ पत्रकार vimlandu चैतन्य ने अपना डीआरडीए कार्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल किया डीआरडीए कार्यालय निकलते ही वार्ड संख्या 15 के समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत Kiya और उनको जिताने का नारा बुलंद किया गौरतलब है कि vimlandu चैतन्य गया शहर के जाने-माने पत्रकार माने जाते हैं उन्होंने कहा कि जहां-जहां विकास का काम अधूरा है उसे मैं जीतने के बाद पूरा करेंगे जनता से मैं अपील करता हूं वार्ड 15 का मैं निवासी हूं और हमें फुल समर्थन दीजिए मैं आपके वादे पर खरा उतरूंगा।