दो बकायेदार वारंटी अभियुक्तों को पुलिस ने भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर न्यायालय में किया समर्पण

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( मगध बिहार)- बिहार के औरंगाबाद समाहरणालय स्थित जिला नीलाम पत्र शाखा के न्यायालय में विभिन्न थानों के थानाध्यक्षों ने दो बकायेदार वारंटी अभियुक्तों को भिन्न-भिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर न्यायालय में समर्पित किया है . बताते चलें कि थानाध्यक्ष रिसिअप ने बुधवार को सत्येंद्र प्रसाद वर्मा, पिता स्वर्गीय दुर्गा मेहता साकिम- पूनावार पोस्ट -सुंदरगंज को गिरफ्तार कर न्यायालय में लाया गया . जहां नीलम दंडाधिकारी ने अभियुक्तों को कारा मंडल औरंगाबाद में भेज दिया है . वहीं दूसरी तरफ थानाध्यक्ष अंबा ने मनोज सिंह पिता -स्वर्गीय सुरिठ सिंह , सा0 मझौली, पोस्ट – सिघना, थाना अंबा जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार कर जिला नीलाम पत्र के न्यायालय में प्रस्तुत किया . दोनों थाना अध्यक्षों ने संयुक्त रूप से मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बकायेदार वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तारी को लेकर संघन छापेमारी अभियान जारी है . शीघ्र अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में समर्पित किया जाएगा . वही जिला नीलाम पत्र दंडाधिकारी मनीष कुमार ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कुल 440 बकायेदारों के विरोध गिरफ्तारी वारंट एवं 10 बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की जब्ती वारंट निर्गत किया जा चुका है . वहीं जिला पदाधिकारी हर्ष भगत ने नीलाम पत्र वादों की समीक्षा करते हुए वसूली में तेजी लाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया . वही संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि निर्गत वारंट को जल्द से जल्द क्रियान्वयन कर नीलाम पत्र के न्यायालय में संबंधित बकायेदारों को गिरफ्तार कर न्यायालय में समर्पित करना सुनिश्चित करें .