11000 तार की चपेट में घायल दोनों सहोदर भाइयों की हुई मौत, पूरे गांव में छाई मायूसी

मनोज कुमार ।

जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के दमकापर गांव के रहने वाले लखन यादव के पुत्र कपिल कुमार और राहुल कुमार 11000 तार की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों भाई अपने गांव के निकट हैडपंप बोरिंग के काम कर रहे थे। इसी दौरान 11 हजार केपी के चपेट में एक भाई आ गया। उसे तड़पता देख दूसरा भाई भी मौके उसे बचाने के लिए दौड़ा तो वह भी चपेट में आ गया। दोनों मौके पर ही झुलस कर बेसुध हो गए थे।
बिजली के तार से हादसा होता देख बड़ी संख्या में गांव के लोग मौके पर जुटे। किसी तरह से बिजली के तार से दोनों को छुड़ाकर अस्पताल ले गए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज का रेफर किया गया था। गया पहुंचने के दरमियान मे दोनों भाइयों की मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज गया में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

दो सहोदर भाइयों की मौत पर पूरे इलाके में छाई मायूसी

दो सहोदर भाइयों की मौत की खबर सुनते ही पूरे इलाके में मायूसी छा गई है। हर ओर चीख-पुकार मचा है। वही दोनों मृतक को एंबुलेंस के द्वारा गया से घर लाया जा रहा है।