शिवहर के पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकारा महायज्ञ में गोगल धाम पहुंचे

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर ——जिले में शिवहर के पूर्व विधायक बीजेपी के वरिष्ठ नेता ठाकुर रत्नाकर राणा ने बाबा गोगल नाथ धाम मंदिर पर श्री श्री 108 श्री शिव शक्ति महायज्ञ में अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए हैं उन्होंने पूजा पाठ की,वही महंत मनोज गिरी ने चुनरी ओढ़ाकर किया सम्मानित। उनके साथ महायग में उपस्थित बिशनपुर किशनदेव महंत शिस्य सियाराम दास, भाजपा कार्यकर्ता बजरंगी सिंह, पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी राम स्वार्थ प्रसाद, मनोज उपाध्या, बृज किशोर सिंह,पूर्व उप मुखिया नंदकिशोर सिंह, वार्ड सदस्य शिवनाथ पटेल, महेश सहनी, आदि मौजूद।