संत जेवियर हाई स्कूल यारी औरंगाबाद में अक्षिता अनुराग के जन्मदिन पर किया गया पौधारोपण कार्यक्रम

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (मगध बिहार)- औरंगाबाद जिला स्थित संत जेवियर हाई स्कूल यारी औरंगाबाद में सातवीं कक्षा की छात्रा अक्षिता अनुराग के जन्मदिन के मौके पर शिक्षक -शिक्षिकाओं,छात्र-छात्राओं एवं प्राचार्य तथा उप प्राचार्य ने विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम किया . इस संबंध में मुन्ना सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि विद्यालय के प्रधानाचार्य आकाश राय, उपप्रधानाचार्य डॉक्टर रीता झा सहित अन्य कर्मचारियों, शिक्षकों ने होनहार छात्रा अक्षिता अनुराग के जन्मदिन पर पौधारोपण कार्यक्रम किया .वही गरीबों, असहायो, को भोजन कराया गया . उपस्थित लोगों ने होनहार छात्रा अक्षिता अनुराग के जन्मदिन के अवसर पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से दीर्घायु होने एवं उज्जवल भविष्य की कामना किया है . कार्यक्रम के दौरान होनहार छात्रा अक्षिता अनुराग के सपरिवार भी उपस्थित थे .