प्रारंभिक शिक्षक संघ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ बिक्रमगंज के शिक्षकों ने बिक्रमगंज में स्थित आवास पर पहुंच कर काराकाट विधायक अरूण कुमार को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें विद्यालय अध्यापक ( नियुक्ति, स्थानान्तरण अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवांश नियमावली 2023 में संशोधन करते हुए, बिना किसी परीक्षा के स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त सभी शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देना, सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देना। शिक्षक के मृत्युपरांत आश्रितों को अनुकम्पा का लाभ देते हुए शिक्षक पद पर नियुक्ति करना सहित विभिन्न मांगों को सदन में उठाने की मांग की गई है। मौके पर शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजिव कुमार दुबे, सचिव रूपेश कुमार, विश्वजीत कुमार, सत्येन्द्र सिंह, संतोष ठाकुर, नरेन्द्र सिंह, विष्णुदयाल राम, रामचंद्र राम, सुनिल सिह, अशोक सिंह सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।