एड्स मुक्त भारत : भ्रांतियाँ और जागरूकता विषयक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

मनोरंजन पाठक ।

राष्ट्रीय सेवा योजना की विश्वविद्यालय की चारो इकाइयों एवं रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में एड्स मुक्त भारत : भ्रांतियाँ और जागरूकता विषयक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन इतिहास विभाग में किया गया । निबंध प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के 67 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता के प्रारंभ में IQAC के निदेशक प्रो० उदय शंकर ओझा और इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो० सैय्यद रज़ा ने छात्रों को एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटी में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। निर्णायक मण्डल में प्रो० उदय शंकर ओझा, प्रो० सिद्धार्थ शंकर, और प्रो० अशोक कुमार रहे। विश्वविद्यालय के एन एस एस के चारो यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० दिव्याशु कुमार , डॉ० शची मिश्रा, डॉ० रितेश्वर नाथ तिवारी और डॉ० अभय कुमार सिंह के देख रेख में सम्पन्न हुआ। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इतिहास विभाग की अर्चना कुमारी वर्मा, द्वितीय स्थान संस्कृत विभाग की अनुषा कुमारी, और तृतीय स्थान रसायन विज्ञान विभाग के रजनीश सिंह को प्राप्त हुआ।ज्ञाप्त है कि उपरोक्त प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्र विश्वविद्यालय की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सभी कार्यक्रम पदाधिकारीयों और निर्णायक मंडल ने इन छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया और आशा किया सभी छात्र आगे की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का नाम आगे बढाएंगे।