उच्च विद्यालय मधुबन में मनाया गया वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव

गजेंद्र कुमार सिंह ।

सब कहते थे वीर कुंवर सिंह बड़ा वीर मर्दाना था।
80 वर्ष के हड्डी में जगा जोश पुराना था

शिवहर —– शिवहर लोकसभा क्षेत्र के मधुबन विधानसभा क्षेत्र के मधुबन प्रखंड स्थित मॉडल स्कूल उच्च विद्यालय मधुबन में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के युआ नेता डॉ राकेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव धूम धाम से मनाया गया अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में डॉ राकेश ने शिक्षकों और बुद्धिजीवियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 80 साल के उम्र में बाबू कुंवर सिंह ने अपना हाथ काट दिया वही आज की पीढ़ी क्षणिक स्वार्थ में अपना नाक कटा रही हैं आज के पीढ़ी को एक बुजुर्ग राष्ट्र भक्त से प्रेरणा लेने की जरुरत हैं
वही मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रिय यूआ कल्याण मोर्चा के सस्थापक और बिहार विभूति स्वर्गीय सीताराम बाबू के छोटे पुत्र राणा रणजीत सिंह रहे उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा की आज के पीढ़ी को बाबू वीर कुंवर सिंह के त्याग से प्रेरणा लेनी की जरुरत हैं उन्होंने अपने राष्ट्र रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दिया आज उनका परिवार रोड पे हैं सरकार को इस पे भी ध्यान देने की जरुरत हैं बाबू साहब सभी जातियों और धर्मो को साथ ले कर आरा को सम्पूर्ण देश से पहले आजाद करवा दिया था जिसपे सम्पूर्ण बिहार को गर्व हैं वही राणा रणजीत ने शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं सरकार को उनके समस्या का निदान करना चाहिए तभी शिक्षक शांत मन से राष्ट्र का भविष्य सवांरेंगे
आज के कार्यकर्म में सैकड़ो छात्र ,बुद्धिजीवी और शिक्षक नेता उपस्थित रहे उसमे मुख्य रूप से प्रधानध्यापक विद्यानंद चौधरी ,शिक्षक नेता डॉ विक्रमा सिंह ,मधुबन विधान सभा के पूर्व प्रत्यासी मदन सिंह राणा ,हज़ारी लाल साह ,ललिता देवी ,छात्र नेता दीपक सिंह विसेन ,अमरेंद्र सिंह ,अनुज राठौर ,कृष्णा चौधरी ,लखींद्र यादव ,अरुण यादव ,अभय प्रकाश सहित सैकड़ो लोग विजयोत्सव में शामिल हुआ और दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण किया गया राष्ट्र नायक वीर कुंवर सिंह को ।