मातृत्व फाउंडेशन द्वारा आयोजित शिविर में 08 लोगों ने रक्तदान किया

रजनीश कुमार ।

जहानाबाद सदर अस्पताल,में रक्त केंद्र में मातृत्व फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 08 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में मातृत्व फाउंडेशन के अमित कैप्टन ,रविंद्र कुमार,सुधीर कुमार, मोहमद शांबिल निजामी, ओमप्रकाश कुमार, अशोक कुमार,प्रतीक जी, कौशल जी।शिविर का संचालन कर रहे मातृत्व फाउंडेशन के संरक्षक आशुतोष कुमार ने बताया की साल में चार बार रक्तदान करने वाले के लिए आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लोग रक्तदान करने आये जिसमे 08 लोग रक्तदान किए और 04 लोग चिकित्सीय कारण से रक्तदान नहीं कर सके। मातृत्व फाउंडेशन द्वारा समय समय पर थैलीसीमिया मरीजों और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।लोगों को रक्तदान के लिए बढ़ावा देने और रक्तदाता का आभार जताने के लिए समय समय पर शिविर या इन्वेंट का आयोजन किया जाता है। रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों को डिजिटल प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के निर्देशक विकाश शर्मा ने बताया कि रक्तदान से जहां एक ओर किसी का जीवन बचता है तो वहीं रक्तदान करने वाले लोग को कभी कोई दिक्कत नहीं होती,साथ ही साथ कई तरह की जांच और स्वास्थ संबंधी फायदे होते है। विकाश का कहना है। कि जो रक्तदान से डरते है वो एक बार रक्तदान करते हुए लोगों को देखे और उनसे अपने हिसाब से सवाल करके संतुष्ट हो लें फिर आप विचार करें की रक्तदान करना है ? या नहीं ? पहले ही डर कर घर में न बैठे समाज के लिए खड़ा होइए। शिविर के संचालन में आशुतोष कुमार,राजीव रंजन, सुधीर कुमार , अंकित कुमार गुप्ता ने प्रमुख भूमिका निभाई। लैब टेक्नीशियन विनोद कुमार और डाटा एंट्री ऑपरेटर रितेश कुमार ने रक्त संग्रहित किया।