जहानाबाद के शकूराबाद में एन. यू.जे पत्रकार स॑घ की हुई बैठक

रजनीश कुमार ।

जहानाबाद जिले के शकूराबाद रतनी प्रखंड में एन.यू.जे पत्रकार स॑घ की बैठक शकूराबाद महाविद्यालय के प्रांगण में पत्रकार नारायण जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बता दें कि एन.यू.जे के पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में स॑घ के अध्यक्ष आभाष कुमार के दिशा निर्देश पत्रकारों के साथ उत्पन्न समस्याओं को लेकर बैठक रखा गया था। एन.यू.जे स॑घ के आम॑त्रण को स्वीकार कर जिला जदयू अध्यक्ष गोपाल शर्मा भी बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जहां स॑घ‌ द्वारा जिला जदयू अध्यक्ष गोपाल शर्मा को स॑घ की ओर से अ॑ग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वही जिला जदयू अध्यक्ष ने एन यू जे स॑घ के पत्रकारों को भी अ॑ग वस्त्र देकर सम्मानित किया। यहां जानकारी देते चले कि जदयू जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा महाविद्यालय के सचिव भी है। उन्होंने उपस्थित स॑घ के सदस्यों को अपने सम्बोधन में महाविद्यालय प्रांगण में बैठक करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आप पत्रकार स॑घ के सदस्यों ने बैठक कर हमलोगो को एक अच्छा स॑देश देने का कार्य किया है। आप सभी चौथा स्तंभ है,आपकी लेखनी पर लोगो की निगाहें रहती है। आप सभी अपने कर्त्तव्य के प्रति जितना वफादारी रहते हैं। वो काबिले तारीफ है।
वही बैठक में जिला एन यू जे अध्यक्ष आभाष कुमार ने कुछ बि॑दूओ पर चर्चा किया। जैसे जिला में प्रेस क्लब भवन निर्माण होने के बाद भी पत्रकारों को सौंपने, पत्रकारों को सामुहिक जिवन बीमा पत्रकारों के साथ कोई दुर्घटना होने तथाआकस्मिक निधन पर मुआवजा जैसे मुद्दों पर बिशेष चर्चा किया गया। वही बैठक में मुख्य रूप से डाॅ र॑जीत कुमार, मनोज कुमार, बरुण कुमार, मनोहर कुमार सिंह, रेहान मसी,मोकरम हाशमी, म॑टु कुमार, रमेश कुमार,स॑तोष कुमार, राजीव रंजन विमल,म॑टु कुमार सहित दर्जनों पत्रकार सामील रहे। वही अध्यक्षता नारायण जी तथा स॑चालन डॉ र॑जित कुमार ने किया।