हथियार के बल पर दिनदहाड़े लूट, हवाई फायरिंग करते हुए पैसे और बाइक ले भागे अपराधी

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिले के नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड में दिनदहाड़े तीन हथियारबंद अपराधियों ने एक व्यवसाई से एक लाख 78 हजार रुपए सहित बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस को चुनौती देते हुए बाइक सवार तीनों हथियारबंद अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग कर आराम से भाग निकले। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि राजपुर थाना क्षेत्र के दयालगंज निवासी सुनील कुमार आरसीएम कंपनी से अपने पैसे लेकर आ रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उन्हें बीच रास्ते हीं लूट लिया तथा उनकी बाइक भी ले भागे। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक अपराधियों ने हवाई फायरिंग करते हुए सासाराम की तरफ भाग निकले। पीड़ित सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि रणजीत सिंह पेट्रोल पंप के बगल में आरसीएम का बिल पेमेंट किया और वहां से निकल कर के जा रहे थे कि महज 100 गज की दूरी पर हीं हथियार के बल पर बाइक में रखे गए रुपए, बाइक एवं मोबाइल लूट लिया गया तथा विरोध करने पर अपराधियों ने फायर भी किया। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची नोखा थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। प्रभारी थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार और एसआई विजय बैठा घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा राजपूर, बघेला, संझौली सहित कई जगहों पर पुलिस घेराबंदी कराई गईं। गौरतलब हो कि दिनदहाड़े 3 दिनों के अंदर दूसरी घटना से लोगों में दहशत है तथा आए दिन घटनाएं घट रही है। जिससे लोगों में भय व्याप्त है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।