13 मई को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी ,सचिव ने बीमा कंपनियों के साथ की बैठक

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार 13 मई को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री छेदी राम की अध्यक्षता में उनके प्रकोष्ठ में बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं एवं बीमा कंपनी शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की गई। बैठक में सचिव श्री छेदी राम ने कहा कि आप सभी के पास बीमा कंपनी से सम्बंधित जितने भी मामले हैं उनमें दावाकर्ता एवं कंपनी के मैनेजर के साथ मेडिएशन कराया जाय एवं पीड़ितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें अधिक से अधिक राशि देने का प्रयास किया जाय। बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं एवं शाखा प्रबंधको ने इसमें अपनी सहमति जताई। मौके पर
नेशनल इश्योरेंस कंपनी के मुकेश कुमार, न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के रत्नाकर भारती, मो फयाजुद्दीन खान, श्रीमन नारायण, रमेश कुमार पाण्डेय, आर पी गुप्ता, सीताराम गुप्ता, सुरेंद्र चन्द्र तिवारी, कृष्णा राम, मिथलेश कुमार श्रीवास्तव, विश्वनाथ सिंह, संजय कुमार तिवारी, राधिका शर्मा, सुगांति कुमारी, राकेश त्रिपाठी, लोक अदालत के राजीव कुमार, योगेंद्र कुमार, राजेश प्रभात, राजू कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे।