डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के मौके पर चैनपुर में बच्चों के बीच वितरण किया गया 200 कॉपी कलम

संवाददाता ।
बाराचट्टी, गया ।आज का दिन है बड़ा महान,बनकर सूरज चमका एक इंसान,कर गए सबके भले का ऐसा काम,बना गए हमारे देश का संविधान*आज दिनांक 14अप्रैल(वृहस्पति वार) को ज्ञान के अथाह सागर,महामानव,भारत रत्न,भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर बाराचट्टी प्रखंड के अन्तर्गत चैनपुर देवी मंडप के पास समाज सेवी मदन केशरी के दुवारा डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया।साथ ही 200 बच्चों के बीच कॉपी कलम बाटा गया।और लोगों को बाबा साहेब के जीवनी पर प्रकाश डाला गया बताया गया की इनका आज 132वीं जन्म दिवस है।14अप्रैल 1891को मध्यप्रदेश के एक छोटे से गांव माहू में बाबा साहेब का जन्म हुआ उनके पिता का नाम रामजी मलोजी सकपाल था बाबा साहेब का संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाई यही कारण है की उन्हें उन्हे संविधान का निर्माता भी कहा गया ।
इस मौके पर सत्येंद्र पांडे दिनेश पांडे धीरज कुमार करण कुमार प्रेम दास प्रमोद दास विकास यादव और भी लोग उपस्थित रहे…