अंबेडकर जयंती के मौके पर सांप्रदायिकता विरोधी सद्भावना-एकजुटता मार्च:-माले

मनोज कुमार ।

देश को हिंदू राष्ट्र बनाने कि साजिश को नाकाम करने की अपील:-माले

गया-ज्योतिबा फुले जयंती से लेकर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के जयंती के मौके पे भाकपा माले के द्वारा पूरे बिहार में चलाए जा रहे राज्यव्यापी सांप्रदायिकता विरोधी सद्भावना – एकजुटता मार्च आज गया शहर के आजाद पार्क से जुलूस निकाल कर जीबी रोड होते हुए समाहरणालय स्थित अंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।जुलूस में दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।

इस दौरान भाकपा माले जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि आज देश मोदी शाह के नेतृत्व में फांसीवाद के राह पे चल रही है और देश के संविधान और लोकतंत्र पे लगातार हमला किया जा रहा है।देश को सावरकर के विचारों वाली हिंदू राष्ट्र और मनुवाद थोप देने की साजिश चल रही है जिसे देश की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।अंबेडकर ने संविधान सभा में कहा था कि मैने भारत में एक धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य के लिए संविधान को समर्पित कर रहा हूं लेकिन देश जिस दिन हिंदू राष्ट्र की ओर बढ़ेगा या स्थापना होगा यह भारत के लिए सबसे बड़ा बिपती का दिन होगा।आज देश में कुछ ऐसा ही आभास हो रहा है हिंदू पर्व त्योहारों के नाम पे एक समुदाय को केंद्रित कर के जहर उगला जा रहा है और उनको निशाना बना के हमला किया जा रहा है।

बीते रामनवमी पर्व के मौके पे बिहार को रामनवमी के आड़ में दंगो के आग में झोंकने की कोशिश की गई जिसमे सीधे तौर पे भाजपा संघी का हाथ है।बिहार शरीफ का बीबी सोगरा कॉलेज – मदरसा और मुस्लिम मुहल्ले को आग के हवाले कर दिया इसी प्रकार सासाराम में दंगा करवाया गया जो बेहद शर्मनाक है।एक ओर पूरा देश रोजी रोटी महंगाई से परेशान है,शिक्षा स्वास्थ की हालत बदतर है इन सब से ध्यान भटकाने की भाजपाई साजिश चल रही है।

कार्यकर्म में एपवा जिला सचिव रीता वर्णवाल,ट्रेड यूनियन नेता श्यामलाल प्रसाद,आइसा नेता सोनू कुशवाह,इंसाफ मंच के आमिर तुफैल,रामानंद सिंह,रामचंद्र प्रसाद,बरती देवी,रघुनंदन शर्मा,आनंद कुमार,कामता प्रसाद,सुदामा राम समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए।

You may have missed