सहकारिता मंत्री की पहल से थाना क्षेत्र में दो समुदाय के बीच हुई झड़प विवाद समाप्त

मनोज कुमार ।

गया सर्किट हाउस के सभागार में चाकन्द थाना क्षेत्र में रामनवमी पर दो समुदायों में हुई झड़प मामलों में सूबे के सहकारिता मंत्री सह बेलागंज विधायक के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जुलूस निकालने को लेकर नगर प्रखंड के ग्राम ढकाई और डब्बो के ग्रामीणों के बीच झंझट हो गया था मामले में चाकन्द थाना में 3 केस दर्ज कराई गई थी । शांति समिति की बैठक में दोनों पक्षों से शाकिर बीघा मुखिया अरविंद कुमार उर्फ पप्पू बेलागंज के पूर्व जिला परिषद मोहम्मद अयूब कोरमा पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार प्रजापत ढकाइन के सत्येंद्र नारायण सिंह मोहम्मद जैनुद्दीन उप मुखिया कोरमा राजद नेता डॉक्टर महेंद्र यादव भूतपूर्व उप प्रमुख नगर प्रखंड मरहुबुल हक सहित 50 की संख्या में दोनों पक्षों के मानिंदे व जनप्रतिनिधि शामिल हुए । मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने दोनों पक्षों के बीच पहल कर संप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में समझौता करा दिया उन्होंने बताया की दो समुदाय के बीच जुलूस निकालने के लिए काफी विवाद हो गया था लाइसेंस नही रहते भर में जम्मू के रास्ते से जुलूस निकाली गई थी जिसे थाना प्रभारी व अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने जुलूस निकालने की जिम्मेवारी पास कराने की लिया था उसमें मस्जिद में नमाज अदा हो रहा था जिस पर लोगों ने आपत्ति जताई जिस कारण आगे बढ़ा विवाद हो गया था । दोनों पक्षों के कुछ लोगों को जेल भेज दिया गया उन्होंने बताया कि दोनों समुदाय के लोग जो जेल गए हैं बेकसूर और बिल्कुल निर्दोष हैं शांति समझौता में दोनों पक्षों के बीच समझौता बनी कि 1 रूट अलग नगर प्रखंड के ढकाई मोड़ से मुरकट्टा गांव से होते हुए तक 2 किलोमीटर बनाया जाएगा साथिया लाइसेंस निर्गत होने पर ही जुलूस निकाली जाएगी और दोनों की परमिशन लेकर जुलूस गुजरेगी दोनों समुदाय के लोगों ने मंत्री जी के इस पहल पर सहमति जताते हुए एक-दूसरे से गले लगा कर भाईचारा का देश दुनिया के सामने मिसाल पेश कर विवाद को पूरी तरह से खत्म कर दिया उन्होंने बताया कि सहमति की कॉपी कोर्ट में पेश कर केस को समाप्त कर दिया जाएगा और लोग अमन चैन से रहेंगे।