श्री राम के जन्मोत्सव कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर प्रशासनिक पदाधिकारियों को किया सम्मानित

विश्वनाथ आनंद ।
गया (मगध बिहार)- गया जिला के टिकारी अनुमंडल अंतर्गत पंचानपुर में व्यवसायिक संघ ने भगवान पुरुषोत्तम श्री राम के जन्मोत्सव कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर प्रशासनिक पदाधिकारियों को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया . इस संबंध में पंचानपुर व्यवसायिक संघ के सचिव अमित कुमार ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान पुरुषोत्तम श्री राम के जन्मोत्सव कार्यक्रम शांति पूर्वक संपन्न हो गया . उन्होंने आगे कहा कि हिंदू मुस्लिम एवं अन्य समुदाय के लोगों ने इस वर्ष रामनवमी जुलूस के दौरान शामिल होकर भाईचारा का संबंध स्थापित कर मिसाल पेश किया . उन्होंने आगे कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारी रामनवमी जुलूस के दौरान जिस प्रकार से विधिव्यवस्था सुनिश्चित करते हुए सुदृढ़ किया था, जिसका परिणाम है कि पंचानपुर में भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्मोत्सव के अवसर पर रामनवमी जुलूस के दौरान कार्यक्रम शांतिपूर्वक एवं सफल संपन्न हो गया . उन्होंने आगे कहा कि कार्यक्रम सफल होने पर व्यवसायिक संघ ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टेकारी गुलशन कुमार एवं टेकारी अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी करिश्मा को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया . वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव समारोह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर पंचानपुर के व्यवसायिक संघ के लोगों को एवं टिकारीवासियों को आभार प्रकट किया है . सम्मानित समारोह के दौरान उपस्थित होने वालों में टिकारी प्रखंड के उपप्रमुख गयादत्त शर्मा ,शिवनगर पंचायत के मुखिया सुबोध सिंह, सरपंच संघ के अध्यक्ष सुनीलशर्मा, दीपक वर्मा ,राहुलकुमार सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है .