कृति बनी जिले की तीसरी टॉपर परिवारों में खुशी का माहौल

दिवाकर तिवारी ।

पिता करते थे सब्जी का कारोबार

रोहतास। जिले में बेटियों ने अच्छे अंक प्राप्त कर अपने नाम का परचम लहराया है जिसको लेकर परिवारों में खुशी का लहर दौड़ पड़ी है।कोचस प्रखंड के ग्राम अकोढ़ा निवासी आंगनबाड़ी सेविका किरण कुमारी की पुत्री कृति कुमारी ने बिहार बोर्ड की दसवीं परीक्षा में 94.6% अंक प्राप्त कर जिला की तीसरी टॉपर में शामिल की गई है । गांव में कृति के जिला टॉपर होने की सूचना जैसे ही प्राप्त हुई खुशी की लहर दौड़ गई । सब्जी का कारोबार करने वाले पिता को यह विश्वास नहीं हुआ कि उसकी बेटी दसवीं की परीक्षा में जिला में तीसरी टॉपर बनेगी । खुशी में कृति को परिवार व गांव के लोगों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी।
आंगनबाड़ी सेविका माता किरण कुमारी स्नातक में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर इसमें योगदान दिया था । कीर्ति बचपन से ही मेधावी थी लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उसके माता-पिता अच्छे शिक्षण संस्थानों में नहीं भेज सके। बहरहाल परिवार का भरण पोषण माता के आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाले वेतन और पिता के सब्जी बेचने से मिली आमदनी से होता है। दसवीं की परीक्षा में 473 अंक प्राप्त करने वाली कीर्ति कुमारी ने बताया कि मंगरु उच्च विद्यालय चितांव की प्रधानाध्यापिका सोनमती देवी ने उसे अध्ययन अध्यापन में काफी सहयोग किया उन्होंने ही उसे अनवरत अभ्यास करने की प्रेरणा दी । उनके प्रेरणा के आधार पर मैंने पढ़ाई जारी रखी। जब बिहार बोर्ड से उसके मोबाइल पर फोन आया और अधिकारियों द्वारा उसे पटना बुलाया गया तब उसे अपने परिश्रम पर विश्वास हुआ कि उसने सफलता हासिल की है। उसने बताया कि वह सिविल सर्विसेज में पढ़ाई कर देश की सेवा करना चाहती है। उसने बताया कि पढ़ाई का स्तर चाहे जो भी हो परिश्रम , और निरंतर अभ्यास से सफलता हासिल की जा सकती है।