छापेमारी के दौरान एएसपी ने ओवर लोडेड बालू लदा चार हाइवा का किया जब्त।

संवाददाता,शेरघाटी ll

एएसपी के रामदास ने गुप्त सूचना के आधार पर डोभी थाना क्षेत्र के बालू घाटों पर छापेमारी के दौरान अवैध बालू लदा हुआ चार ओवर लोडेड हाइवा का जब्त किया है।
जानकारी देते हुए एएसपी ने बताया कि अवैध खनन एवं ओवरलोडेड वाहन परिचालन की सूचना लगातार मिल रही थी ।
वही छापेमारी के दौरान ओवर लोड बालू लदा चार हाइवा का जब्त कर वाहन मालिक व वाहन चालक के खिलाफ डोभी थाना में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।जब्त हाइवा का 16 चक्का जिसका नम्बरBR02GC8712,वही12 चक्का हाइवा का पंजीयन संख्या JH18G9090है,वही दूसरा गाड़ी संख्या JH18G8415 है,जबकि चौथा गाड़ी बिना पंजीयन का पाया गया जिसके खिलाफ भी करवाई किया गया।
ऐसे में उल्लेखनीय की लगातार अवैध बालू खनन कर ओवरलोडेड वाहनों का परिचालन दिन 10 दिन बढ़ते जा रहा है ऐसे स्थिति को जायजा लेने के लिए लगातार शेरघाटी एएसपी कार्रवाई कर रहे हैं।