जहानाबाद में लाखो लोगो ने विभिन्न तालाबों तथा नदियों में जल अर्पित कर किया नमन

रजनीश कुमार ।

जहानाबाद सनातम धर्म का महान चार दिवसीय छठ पूजा के अ॑तिम दिन लाखो छठ व्रतियों ने विभिन्न तालाबों तथा नदियों में उद्ययमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर नमन किया। विभिन्न छठ घाटो पर लोक आस्था का पर्व पर काफी भीड़ उमड़ पड़ी। चार दिवसीय छठ पूजा उदितमान सूर्य के नमन कर छठ व्रतियों द्वारा अपना अनुस्ठान पुरा किया गया। वही जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सभी छठ घाटों पर सुरक्षा का पुरा बंदोबस्त किया गया था ।सभी छठ घाटों पर पुलिस की तैनाती किए गए थे।
जिले काको थाना क्षेत्र के दक्षिणी सूर्य मंदिर, काको सूर्य मंदिर, जहानाबाद नगर क्षेत्र के स॑गम घाट मखदुमपुर सूर्य मंदिर,पलेया सूर्य मंदिर, शकूराबाद थाना क्षेत्र के पतिआमा, सूर्य मंदिर, गुलाबगंज , रघुनाथ गंज,उचिटा, कखौरा सूर्य मंदिर तालाब छठ घाटों पर काफी भीड़ देखी गई। वही शकूराबाद थाना अध्यक्ष दिपक कुमार थाना क्षेत्र के सभी घाटो का दौरा कर सुरक्षा का जायजा लेते रहे।