चैती छठ, रामनवमी, महावीर जयंती को लेकर टिकारी थाना परिसर में किया गया बैठक

विश्वनाथ आनंद ।
टेकारी (गया बिहार)- टिकारी के थाना परिसर में चैती छठ रामनवमी पूर्णिमा महावीर जयंती को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी करिश्मा की अध्यक्षता में बैठक आहूत किया गया . बैठक के दौरान कई बिंदुओं पर पर चर्चा करते हुए उपस्थित लोगों को ध्यान आकृष्ट कराया गया कि प्रशासन असामाजिक तत्वों पर पूरी तरह से निगरानी करते हुए पैनी नजर रखेगी वहीं दूसरी तरफ डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा . शांति सौहार्द भाईचारा के बीच महापर्व मनाने की अपील टिकारी वासियों से किया गया . उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी करिश्मा ने कहा कि महापर्व के दौरान झांकियां निकाली जाएगी जिस पर प्रशासन असामाजिक तत्वों पर पूरी तरह से पैनी नजर रखेगी . गड़बड़ करने वाले व्यक्तियों को बक्सा नहीं जाएगा . उन्होंने आगे कहा कि चैती छठ रामनवमी पूर्णिमा महावीर जयंती के अवसर पर कई स्थानों में श्रद्धालुओं भक्तों की जमावड़ा लगती है . प्रशासन पूरी तरह से सुरक्षा प्रदान करने के लिए मुस्तैदी से खड़ी है . उन्होंने आगे कहा कि चैती छठ के दौरान भक्तों द्वारा पंचदेवता, सिमुआरा , बहेलिया बिगहा शीतला मंदिर सहित अन्य स्थानों पर श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ती है ,ऐसी स्थिति में समाजसेवियों बुद्धिजीवियों एवं टिकारी वासियों से अपील करता हूं कि शांति, सौहार्द ,भाईचारा के साथ मिलकर महापर्व को मनाएं एवं एक दूसरे को खुशी प्रदान करें . इसी तरह अनुमंडल पुलिसपदाधिकारी गुलशन कुमार, थानाअध्यक्ष श्री राम चौधरी, उपसभापति सागर दीवान, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि टिकारी विजय गुप्ता, राम आशीष प्रजापति, शिव वल्लभ मिश्र, अमित कुमार ,शशि प्रियदर्शी, मनोज गुप्ता, जितनी देवी मुखिया, रिंकू ठाकुर, राजकुमार पासवान सहित दर्जनों व्यक्ति उपस्थित थे .