बेरोजगार युवाओं व महिलाओं के लिए कौशल रथ को दिखाई गई हरी झंडी,जीविका बीपीएम

संतोष कुमार ।

प्रखण्ड परिसर स्थित जीविका सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केन्द्र से सोमवार को जीविका बीपीएम मनीष कुमार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कौशल स्किल्स योजना के प्रचार-प्रसार को लेकर कौशल रथ को हरी झंडी दिखाई गई।जीविका बीपीएम ने बताया कि जीविका द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत कौशल संबंधी कार्यों के प्रचार प्रसार हेतु कौशल रथ को प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों टकुआटांड़,चितरकोली,हरदिया,सिरोडावर एवं अंधरवारी में रवाना किया गया है।साथ ही बताया कि पंचायतों में कौशल रथ का भ्रमण करा कर कौशल संबंधित वीडियो जीविका दीदी और युवाओं को दिखा जागरूकता लाने की पहल की गई है।उन्होंने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को सहायता प्रदान करना जो गरीब हैं और उन्हें मासिक काम के ऊपर न्यूनतम सहायता प्रदान करना है।बाल युवा यदि किसी मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित कोई रोजगार संबंधित है,तो उसे सरकार द्वारा आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले युवाओं को सरकार द्वारा 100000 रुपये तक की वित्तीय सहायता देकर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा।इस योजना के तहत जिन युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा उनमें से 75% युवाओं को सरकार द्वारा रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।इस योजना के तहत महिलाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है।प्रत्येक 75% लोगों को नौकरी दी जाएगी,उनमें से एक तिहाई संख्या महिलाओं की भी योजना के तहत सुनिश्चित की गई है।दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना में गांव-गांव बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को जोड़कर,उनकी चराई की पहचान करके उनका कौशल प्रदान किया जाएगा।बीपीएम ने बताया कि जीविका के तहत ग्रामीण युवाओं को निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण करा उनका नियोजन किया जाता है।साथ ही बताया कि इस योजना के तहत औद्योगिक सिलाई,कॉल सेंटर एवं कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग का प्रशिक्षण अभी उपलब्ध है।कौशल रथ कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कर जागरूकता लाना एवं युवाओं को कौशल विकास कार्यक्रम से जोड़ना है।इस मौके पर जीविका मित्र और रोजगार साधन सेवी रंजीत कुमार,पुस्तकालय संचालिका,प्रखण्ड सामुदायिक समन्वयक अजय कुमार,जीविका कोऑर्डिनेटर अर्चना कुमारी,संतोष कुमार,मधु कुमारी,सपना कुमारी,विक्की कुमार के अलावे दर्जनों लोग मौजूद रहे।