राज्यपाल के बिक्रमगंज में कार्यक्रम को लेकर डीएम-एसपी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज शहर के काली स्थान तेंदुनी में पूर्व विधायक भाजपा नेता राजेश्वर राज के नेतृत्व में 27 मार्च को आयोजित हिंदू नववर्ष उत्सव कार्यक्रम में बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेंकर के आगमन को लेकर डीएम रोहतास धर्मेन्द्र कुमार, एसपी रोहतास विनित कुमार ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने पूर्व विधायक से कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी ली तथा अधिकारियों को कई निर्देश दिये। खासकर सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने की बात कही। निरीक्षण के दौरान एसडीएम बिक्रमगंज उपेन्द्र कुमार पाल, एसडीपीओ शशिभूषण सिंह, पीजीआरओ दिलीप कुमार, नगर परिषद बिक्रमगंज के सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद, रितेश राज, नविनचंद साह, बिनोद मिश्र सहित कई अधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।