देश की मान_सम्मान की बात करने वाले प्रधानमंत्री जी कई बार विदेशी धरती पर देश को शर्मशार कर चुके है

मनोज कुमार ।
उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए प्रधानमंत्री सहित उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, भाजपा आर एस एस के लोग कांग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी जी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा कर उनके द्वारा विदेश यात्रा के दौरान दिए गए भाषण, प्रेस कांफ्रेंस में दिए गए जवाब को गलत ढंग से बोल कर देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह,शिव कुमार चौरसिया, उदय शंकर पालित, बाल्मिकी प्रसाद, जगरूप यादव, जितेंद्र यादव, खालिद अमीन, मो अहमद रजा खां, सुरेंद्र मांझी, विनोद उपाध्याय आदि ने कहा की देश के मान_ सम्मान की बात करने वाले प्रधानमंत्री मोदी जी कई बार विदेश की धरती पर देश को शर्मशार कर चुके है। चीन, दक्षिण कोरिया, आस्ट्रेलिया, कनाडा आदि कई देशों में भारत एवम् यहां की पूर्वर्ती कांग्रेस सरकार के बारे ना जाने क्या, क्या नही कहे है, जिसे देश की महान जनता देख और सुन रही है।
नेताओ ने कहा की भारत के संसदीय इतिहास में ऐसा पहली बार देखने मिल रही की सत्ता पक्ष के लोग, विपक्ष के लोकप्रिय, जनप्रिय नेता राहुल गांधी के बारे अनर्गल बातें कर मांफी मांगने की मांग कर रहे है, को शत प्रतिशत हास्यास्पद है।
नेताओ ने कहा की अडानी प्रकरण की जांच जे पी सी द्वारा कराने की मांग पर कांग्रेस सहित सम्पूर्ण विपक्षी दलों के संसद से सड़क तक आंदोलन को दबाने, जनता को गुमराह करने हेतु मोदी सरकार अनर्गल बातें कर रही है।
नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में आज सभी विपक्षी दलों के राज्यसभा सांसद ईडी के निदेशक के नाम तैयार ज्ञापन देने जाते वक्त भी हजारों पुलिस द्वारा रोकने का काम किया गया।
नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी अडानी प्रकरण का पर्दाफाश कर हम दो हमारे दो की सरकार को उखाड़ फेंकेगी ।