प्राणचक मोड़ पर अंडरपास बनाने को लेकर ग्रामीणों में बढ़ रहा आक्रोश

संतोष कुमार ।

नगर पंचायत के प्राणचक मोड़ कर समीप अंडरपास को लेकर ग्रामीणों का दूसरे दिन भी जनांदोलन जारी रहा।इस बार ग्रामीणों के साथ छोटे-छोटे स्कूली बच्चे भी विरोध जताते नजर आए।वहीं पहली बार ग्रामीणों का साथ मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद चन्द्रवंशी व वार्ड संख्या 10 के वार्ड पार्षद संतोष कुमार वर्मा ने दिया।इससे पूर्व प्राणचक मोड़ के समीप लगभग 60 गांवों के ग्रामीणों द्वारा फोरलेन कम्पनी द्वारा एनएच पर दिए जा रहे डिवाइडर का विरोध कर कार्य पर रोक लगा दिया गया था।एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष के आश्वासन पर ग्रामीण जनांदोलन को स्थगित किये थे।साथ ही एसडीओ द्वारा बुधवार को दोपहर 12 बजे प्राणचक मोड़ पर आकर ग्रामीणों द्वारा अंडरपास या गोलम्बर की मांग की जांच करने की बात कही गई थी।जिसको लेकर सैकडों ग्रामीणों के साथ दर्जनों छोटे-छोटे स्कूली बच्चे एसडीओ के आने का इंतजार बेसब्री से करने लगे।किन्तु आवश्यक कार्यों में व्यस्तता के कारण लोगों को सड़क के किनारे घंटो तक कड़ी धूप में इंतजार करते रहे।इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जनांदोलन का साथ देने आए प्रमोद चन्द्रवंशी ने बताया कि प्राणचक व इमलियाटांड़ गांव को जोड़ने वाली सड़क विगत हजारों वर्षों से आसपास के सैकड़ों गांवों को जोड़े हुए है।इन गांवों से रजौली मुख्यालय में स्थित डीएवी,संत जोसेफ व सरस्वती शिशु मंदिर आदि स्कूलों में प्रतिदिन दर्जनों स्कूल वाहन से छोटे-छोटे बच्चे स्कूल आते-जाते हैं।कई बच्चों के अभिभावकगण मोटरसाइकिल व सायकिल से बच्चों को स्कूल पहुंचाते व लाते हैं।साथ ही कहा कि बाजार के अधिकांश लोग रांची व पटना की ओर आने-जाने के लिए प्राणचक मोड़ के समीप ही बस पकड़ते हैं।जिसको लेकर प्राणचक मोड़ के समीप सुबह से लेकर रात्रि के 10 बजे तक यात्रियों का जमावड़ा लगा रहता है।उन्होंने कहा कि रजौली विधानसभा ही नहीं नवादा संसदीय क्षेत्र नेता विहीन है।जिसके कारण ग्रामीणों के साथ साथ स्कूल जाने वाले नौनिहालों को विरोध करने के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है।उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्राणचक मोड़ के समीप जेब्रा क्रॉसिंग युक्त चौतरफा रोड,पुलिस ट्रैफिक या अंडरपास की व्यवस्था जल्द करना सुनिश्चित किया जाएगा।वहीं ग्रामीण नरेश प्रसाद ने बताया कि मेरे होश में आने तक बीते 75 वर्षों से प्रतिदिन इस रास्ते से दो से ढ़ाई हजार बच्चे प्रतिदिन सड़क पार कर स्कूल आते-जाते हैं।यहां अंडरपास बनना बहुत जरूरी है।वहीं ग्रामीण सह समाजसेवी बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि प्राणचक मोड़ के समीप अंडरपास बनाने हेतु लिखित आवेदन एसडीओ समेत अन्य स्थानीय पदाधिकारी को दी गई है।इसके बावजूद प्रसाशन आंख-कान बन्द किये हुए हैं।यदि इस दौरान किसी प्रकार की कोई सड़क दुर्घटना होती है तो इसके जिम्मेदार सिर्फ व सिर्फ स्थानीय प्रशासन होंगे।वहीं 2 बजे के बाद प्राणचक मोड़ के समीप एसडीओ पहुंचे व सड़क का मुआयना किया।साथ ही ग्रामीणों को फोरलेन कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों से बात कर जल्द ही इस समस्या का समाधान निकालने की बात कही।इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण लोग मौजूद रहे।