प्रेम प्रकाश चिंटू के भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर टेकारी के समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने दि बधाई

विश्वनाथ आनंद ।
टेकारी (गया बिहार)- टेकारी के भाजपा समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला अध्यक्ष गया श्री प्रेम प्रकाश चिंटू को प्रदेश भाजपा नेतृत्व द्वारा मनोनीत किए जाने पर बधाई दिया है .बधाई देने वाले में जिला मंत्री ओबीसी मोर्चा गया शशिप्रियदर्शी, जिला मंत्री किसान मोर्चा गया शिवबल्लभ मिश्र, पूर्व नगर अध्यक्ष गणेश प्रसाद, नगर उपाध्यक्ष मुकेश जैन, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सिंधु जैन, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष मायासिंह, अर्जून सिंह, कृष्णा सिंह, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष ग्रामीण रामनिवास ठाकुर, राजकुमार पासवान, रविशंकर उर्फ प्रिंस, किशोर रावत, का नाम शामिल है . वहीं उपस्थित भाजपा समस्त को एवं कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व धन्यवाद किया . और कहा कि जिला अध्यक्ष का कार्यकाल सवर्निम काल के रूप में रहेगा। हर कार्यकर्ता की तरजीह सबका साथ सबका विकास के तहत, सबका विश्वास हासिल करेगी आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास है .