रंगों का त्योहार होली शांति और सौहार्द के वातावरण में मनाया

चंदन मिश्रा ।

शेरघाटी।सोमवार से शुरू हुई रंगों का त्योहार होली गुरुवार को मटका फोड़ के साथ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। शेरघाटी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांति और सौहार्द वातावरण में मनाया गया। होली के मौके पर सोमवार की रात दोपहर बाद अलग-अलग स्थानों पर होलिका दहन जलाया गया। मंगलवार को मान्यता के अनुसार आतर पड़ने के कारण बुधवार को धूलंडी एवं रंग का त्यौहार होली मनाया गया। इस मौके पर जगह जगह टोली बनाकर होली का गायन एवं रंग उत्सव मनाया गया। शहर के वसंत बाग मोहल्ले में प्रस्तावित शिव मंदिर परिसर में मोहल्ले के नर नारियों ने बारी बारी से होली का त्यौहार मनाया। दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक महिलाओं ने ढोलक झाल आदि के साथ होली गीत की प्रस्तुति की एवं एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाइयां दी। इसी प्रकार संध्या 6 बजे से पुरुषों की टोली मंदिर परिसर में होली गायन का आयोजन एवं अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को गले लगा लगाया। सबने पुराने गिले-शिकवे भूलकर रंगों की तरह सराबोर होते हुए सामाजिक और पारंपरिक रीति को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह उर्फ कारू सिंह, नवीन मिश्रा, विक्रम कुमार, सुशील सिंह, प्रिंस कुमार सिंह, प्रेम कुमार सिंह, अभय सिंह, हरिद्वार प्रसाद, लोकेश उपाध्याय, राम लखन प्रसाद, सच्चिदानंद ठाकुर, मनीष कुमार आदि ने अपनी अपनी भूमिका निभाई। होली के दौरान हटिया मुहल्ला में दो बच्चों के बीच रोड़े बाजी एवं मारपीट की घटना हुई। जिसमें दोनों ओर से प्राथमिकी कराई गई है। थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। इधर होली एवं शबे बारात का पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन, एएसपी के रामदास, सर्किल इंस्पेक्टर अजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार प्रसून एवं अंचलाधिकारी सुधीर तिवारी लगातार गश्त करते रहे।