टेकारी के निसूरपुर ग्राम में मनाया गया हर्षोल्लास के साथ होली का महापर्व- शंभू शरण

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)- गया जिला के टेकारी अनुमंडल अंतर्गत निसूरपुर ग्राम के ग्रामीणों ने होली का महापर्व हर्षोल्लास व रंग अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाकर हिंदू ,मुस्लिम ,सिख, ईसाई आपस में है भाई -भाई का संदेश देते हुए मनाया . वही होली गायक के टोलीयो ने निसुरपुर निवासी शंभू शरण के आवास पर पहुंचकर ढोलक ,हरमोनिया, विंजो, तबला एवं झाल के साथ यूपी तथा बिहार का होली गायन कार्यक्रम किया .उपस्थित लोगों ने होली गायन कार्यक्रम को सराहतें हुए होली सुनकर दर्शको ने झूमते नजर आए . ऐसे तो होली गायक टीमों ने कई स्थानों पर होली गायन कार्यक्रम किया .जिसका सभी ने लुफ्त उठाया. वही उपस्थित लोगों ने कहा कि हिंदुओं का महापर्व होली अटूट आस्था, विश्वास, भाईचारा ,सप्रेम के साथ-साथ शांति का संदेश देता है . इस संबंध में निसूरपुर ग्राम- निवासी शंभू शरण , बबलू कुमार, एवं मनीष कुमार सिंह ने भेंटवार्ता के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कोरोना काल के बाद हर व्यक्तियों को एक दूसरे के साथ घुल मिलकर मिलने का अवसर मिला है. उन्होंने आगे कहा कि बुजुर्ग लोगों ने यूपी का होली गायन कार्यक्रम किया . वही युवकों ने बिहार के होली गायन कार्यक्रम कर लोगों को आनंदित करने का काम किया . उन्होंने आगे कहा कि ऐसे तो इस गांव के लोग प्रत्येक वर्ष होली गायन कार्यक्रम किया करते हैं . जो पुरानी परंपराओं को याद दिलाता है तथा युवा पीढ़ियों को कई संदेश देता है . ग्रामीण बताते हैं कि निसूरपुर ग्राम निवासी शंभू शरण सामाजिक कार्य के साथ-साथ कई ऐसे कार्य किए हैं, जो समाज के लिए अनुकरणीय हैं .आज भी समाज के लोग एवं युवा पीढ़ी इनकी प्रेरणा को सलाम करता है . ऐसे तो शंभू शरण बिहार के औरंगाबाद जिला के जिला पदाधिकारी के गोपनीय शाखा से लेकर अनुमंडल कार्यालय सहित अन्य विभागों के सरकारी कार्यालयों में सेवा दे चुके हैं . सेवानिवृत्त के पश्चात वह अपने गांव में रखकर लोगों की सेवा करने में जुटे हैं . वहीं कई स्थानों पर होली के पर्व पर डीजे बजते नजर आए . तथा डीजे के गानों के धुन पर लोग झूमते दिखे . जबकि जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन ने डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया था . इसके बावजूद भी कई स्थानों पर डीजे बजते देखे गए. हालांकि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन होली का महापर्व को देखते हुए चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती किया था . वही पुलिस की गाड़ी सड़कों पर फराटे दौड़ते देखे गए .निसूरपुर के ग्रामीणों ने टिकारी वासियों से होली के महापर्व पर शांति ,सद्भावना , भाईचारा, सप्रेम के साथ होली मनाने की अपील किया है . होली गायन कार्यक्रमों के दौरान होली गायक टीमों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे .