धूम-धाम हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया रंगों का त्योहार होली

चंद्रमोहन चौधरी।

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखंडों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रंगों का त्योहार होली बुधवार को धार्मिक रीति-रिवाजों और पूरे हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। बच्चे, महिलाएं और बुुजुर्ग भी इस त्योहार के मौके पर खुशियां मनाते और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दिये। तमाम तरह के रंगों से सराबोर बच्चे तो खासतौर पर बड़े उत्साहित रहे और वे हर दिखाई पड़ जाने वाले शख्स पर रंग और अबीर-गुलाल की बरसात करते रहे। होली के अवसर पर गाये जाने वाले गीतों की भी इस मौके पर खूब धूम रही। रंग-बिरंगे लोग नाचते-गाते और गली-मुहल्ले में घूम-घूमकर लोगों को अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे से गले लगकर होली की बधाई दिये।अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखंडों के शहरी व ग्रामीण इलाकों की सभी गलियों और मंदिरों में जमकर अबीर-गुलाल उड़ा। स्थानीय शहर के वार्ड संख्या 21 धारुपुर के मां भगवती व भूतभावन भगवान बाबा भोलेनाथ, वार्ड संख्या 20 शिव मंदिर, बिक्रमगंज के मां आस्कामिनी मंदिर, सासाराम रोड दुर्गा मंदिर एवं डुमरांव रोड में अवस्थित मां भगवती के परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शांति पूर्वक होली का त्योहार संपन्न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन भी काफी सक्रिय रही। पुलिस का गस्त देर रात तक जारी रहा। वरीय अधिकारियों को भी गस्त करते देखा गया।