औरंगाबाद समाहरणालय के सामान्य शाखा कर्मियों ने रंग अबीर गुलाल लगाकर मनाया होली

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- औरंगाबाद समाहरणालय के सामान्य शाखा कार्यालय में कर्मियों ने होली के महापर्व पर जमकर एक दूसरे को कार्यालय की बंदी के अंतिम दिन रंग, अबीर ,गुलाल ,लगाकर हर्षोल्लास के साथ हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है भाई -भाई संदेश देते हुए मनाया . कर्मियों ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि होली का महापर्व हिंदुओं का सर्वश्रेष्ठ पर्वों में एक है. तथा अटूट आस्था, विश्वास, भाईचारा, के साथ-साथ बुराइयों पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है . सभी कर्मियों ने औरंगाबाद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि होली का महापर्व पर शांति ,सद्भावना, भाईचारा ,प्रेम ,स्नेह के साथ होली का महापर्व मनाएं . होली कार्यक्रम के दौरान उपस्थित होने वालों में सामान्य शाखा के लिपिक सुनील कुमार, चंचल कुमार सिन्हा, पवन कुमार, समीर कुमार, दीपक कुमार ,बजरंगी माली सहित दर्जनों लोगों का नाम शामिल है ।